मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, बड़े-बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का प्रणाम

खटीमा। खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। खटीमा में सुबह की सैर पर बड़े-बुजुर्गों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर चर्चा भी की। दरअसल ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था।

सीएम धामी ने लोगों तक पहुंचाया पीएम का संदेश

खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की। उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं।

 

पिछला लेख कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है- पीएम मोदी
अगला लेख राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा आज, चमोली और उधमसिंह नगर में करेंगे चुनावी रैली
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook